कोरोना वायरस के डर के बीच आई अच्छी खबर, सारी दुनिया खुश है

बीबीसी न्यूज़ के माध्यम से यह जानकारी सामने आई है कि कोरोनावायरस को समझ लिया गया है यह वायरस आखिर है क्या संक्रमण के शुरुआती मामलों में ही इस वायरस को डिटेक्ट कर लिया गया था वैज्ञानिक इस वायरस पर कुछ ही दिनों में अध्ययन कर सके थे कोरोना वायरस को ठीक करने वाले टीके आने वाले हैं।






Third party image msn.com

एक संभावित टीके का परीक्षण शुरू हो चुका है हालांकि कोरोना वायरस के टीके का हमको 2021 तक इंतजार करना होगा दुनिया भर के वैज्ञानिकों की 8 टीमें इस टीके को निजात करने में लगी हुई है इस वायरस से संक्रमित लोग 70% ठीक हो चुके हैं संक्रमित लोगों में 80% लोगों में मामूली लक्षण दिखाई देते हैं कोरोनावायरस में साफ-सफाई एक बहुत बड़ा तैयार है।






Third party image inxtlive.com

कोरोना वायरस पर चीन ने रोकथाम लगा ली है और चीन में कोरोना वायरस के नए मामले गाना बंद हो चुके हैं दक्षिण कोरिया में भी कोरोनावायरस के संक्रमित लोगों की कमी आई है कोरोना वायरस को अभी भी रोका जा सकता है विश्व स्वास्थ संगठन यानी WHO के अनुसार कड़े कदम उठाने वाले देश संक्रमण के प्रयास को रोकने में सफल हुए हैं आप भी इस वायरस को रोक सकते हैं लोगों से दूरी बना कर रखना कोरोना वायरस को दूर रखना है।